Mantu martin 
उन्नाव नवाबगंज अजगैन कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम हिन्दुखेड़ा निवासी दो सगी बहने नगर नवाबगंज में कपड़े का व्यापार करती है। आरोप है कि युवतियां अनुसूचित जाति की है जिससे पास में ही कपड़े का व्यापार कर रहा युवक गुडडू यादव आये दिन उससे व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते विवाद करता रहता है। युवतिंयो का अरोप है कि रविवार 29 दिसम्बर को आरोपी ने उनके साथ मारपीट कर अभद्रता कर दी जिसके बाद युवतिंया परिजनों के साथ पहले अजगैन कोतवाली गयी जहां से उन्हे नवाबगंज चौकी भेजा गया है। युवतियों के परिजनों का कार्यवाही न होने का आरोप है। इस दौरान मारपीट का एक विडियों भी वायरल होना बताया जा रहा है।
